चैंपियंस ट्रोफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 4 जून रविवार को एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड में आयोजित इस टूर्नमेंट में भारत, पाकिस्तान से एजबेस्टन में यह मुकाबला खेलेगा। भले ही पाकिस्तान की टीम को इस बार बहुत मजबूत न माना जा रहा हो, लेकिन सभी जानते हैं कि 22 गज की पिच पर जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ करती हैं, तो अपनी पूरी ताकत झोंक देती हैं। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमों में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस टूर्नमेंट में भारतीय टीम बेहद संतुलित है और वह बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन का माद्दा रखती है। वहीं पाकिस्तान की टीम का सबसे मजबूत पक्ष उसकी बोलिंग है। बैटिंग में टीम के पास ऐसा अनुभव नहीं है, जैसा भारतीय टीम के खेमे में है। पाकिस्तानी टीम में शोएब मलिक ही एकमात्र अनुभवी नाम है। भारतीय टीम मजबूत बैटिंग के साथ टूर्नमेंट में उतरी है, तो वह पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा टारगेट रखना या उसके द्वारा दिए किसी भी टारगेट को चेज करना चाहेगी। भारत की ओर से विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक रन बना रहे हैं। इसके अलावा युवराज सिंह और एमएस धोनी का अनुभव भी टीम के काम आएगा। रहाणे दोनों प्रैक्टिस मैच में फ्लॉप हुए हैं, तो टीम के पास उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने का विकल्प खुला है।