राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के नाम पर पटना के बेउर में पास न्यू बाइपास रोड पर आवंटित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के लाइसेंस को रद किया जायेगा। इसके लिए नोटिस जारी हो चुका है। बता दें कि बिहार के भाजपा नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि तेज प्रताप को 2011 में यहां बेउर के पास न्यू बाइपास रोड पर भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप आवंटित किया गया। इसके लिए पहले तेल कंपनी के एक अधिकारी के साथ साठगांठ करके फर्जी कागजात तैयार किए गए। जब 2011 में पेट्रोल पंप के लिए एक साक्षात्कार के लिए पेश हुए तब उनके पास न्यू बाइपास रोड पर 43 डिसमिल भूमि नहीं थी। मोदी ने यह भी आरोप लगाया था कि एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने नौ जनवरी 2012 को इसी स्थान पर 136 डिसमिल भूमि तेज प्रताप के छोटे भाई और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पेट्रोल पंप खोलने के लिए पट्टे पर दी। उन्होंने कहा कि पट्टानामा के मुताबिक तेजस्वी इस भूमि को उपपट्टे पर नहीं दे सकते हैं। भाजपा नेता ने यह भी कहा था कि तेज प्रताप को कैसे पेट्रोल पंप आवंटित किया जा सकता है जब न भूमि और न ही भूमि का पट्टा उनके नाम पर था? मामले की संपूर्ण जांच होनी चाहिए। मैं मामले की जांच कराने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान से अनुरोध करूंगा। आज इस मामले में बड़ा फैसला आया है। पेट्रोलपंप के लाइसेंस को रद करने का नोटिस जारी किया जा चुका है।