बिहार में स्कूलों की दीवार और छतों पर चढ़कर नकल कराने के फोटो दुनियाभर में वायरल हुए थे। बावजूद इसके बिहार में नकल रोकने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बिहार में दसवीं और 12वीं की परीक्षा के बाद ग्रैजुएशन लेवल पर भी सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। बिहार में नकल का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो बिहार के रोहतास जिले की बिक्रमगंज का बताया जा रहा है। इस वीडियो में स्नातक परीक्षा में छात्र खुल कर नकल करते दिखाई दे रहे हैं। इसका वीडियो वायरल हो गया है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि परीक्षार्थी कैसे नकल को अंजाम देते हैं। वीडियो को देखकर परीक्षा में हो रहे कदाचार की पोल खुल गई है। छात्र खुलेआम नकल करते देखे जा रहे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र बेखौफ होकर सामूहिक रुप से नकल करते हुए देख रहे है। ऐसे मे लगता है बिहार सरकार ने अपनी पुरानी गलतियों से कोई सीख नहीं ली है। बता दें कि पिछली बार की परीक्षाओं में टॉपर्स घोटाले का खुलासा हुआ था जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि सरकार नकल रोकने के लिए सख्ती बरतेगी। हालांकि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शासन ने विशेष प्रयास किए थे।