आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में अब से कुछ ही देर बाद मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया .बांग्लादेश की पारी प्रारंभ हो गई है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल और सौम्य सरकार क्रीज पर हैं. बांग्लादेश की टीम ने धीमी शुरुआत की है. तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट खोए छह रन है. तमीम 3 और सौम्य 2 रन पर नाबाद हैं.गत उपविजेता इंग्लैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है. इंग्लैंड चाहती है कि वह टूर्नामेंट में अपने अभियान की जीत के साथ करे. इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा, ‘मैंने कभी किसी टीम को रक्षात्मक रवैया अपनाकर वैश्विक टूर्नामेंट जीतते हुए नहीं देखा. हमेशा वह टीम जीतती रही है जिसने साहसिक खेल दिखाया.’ जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो भारत के खिलाफ उसने 7.3 ओवर में 22 रन पर छह विकेट गंवा दिये थे जो इंग्लैंड के सोमवार के प्रदर्शन से बुरा नहीं था लेकिन दोनों की चिंताए एक जैसी हैं. लेकिन भारत के खिलाफ सर्वाधिक 24 रन बनाने वाले मेहदी हसन का मानना है कि उनकी टीम इंग्लैंड को हरा सकती है. उन्होंने कहा, ‘हां, हमने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम इस बार भी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.’ वैसे भी, आईसीसी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश के काफी नीचे काबिज बांग्लादेश टीम के पास मैच में गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है. बांग्लादेश के कोच चंडिका हतुरासिंघे कोशिश कर रहे हैं कि भारत वाले मैच का खिलाड़ियों पर खास प्रभाव नहीं पड़े. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर इससे मनोबल पर थोड़ा प्रभाव पड़ता है लेकिन यह अभ्यास मैच था. हमारे लिये इंग्लैंड के खिलाफ अपना शुरुआती मैच बेहद महत्वपूर्ण है. यह चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच है. पिछले मैच को छोड़ दिया जाए तो हमारी तैयारियां अच्छी हैं.’ चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कई ऐसे खिलाड़ी भी मैदान पर उतरेंगे जो वर्ल्डकप 2015 के मैच में खेले थे जिसमें बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया था. एडिलेड ओवल में खेले गये उस मैच में महमुदुल्लाह ने शतक जमाया था जबकि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. हतुरासिंघे ने कहा, ‘आपके पूर्व के प्रदर्शन से थोड़ा बहुत आत्मविश्वास बढ़ता है लेकिन आपको हमेशा नयी शुरुआत करनी पड़ती है. हमें यहां अच्छी शुरूआत करनी होगी और हम इसी पर ध्यान दे रहे हैं.