“पवित्र रिश्ता” फेम एक्टर अंकिता लोखंडे, संजय दत्त की आने वाली फिल्म “मलंग” से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. खबरों की मानें तो अंकिता संजय दत्त के अपोजिट फिल्म “मलंग” में नजर आएंगी.
“मलंग” एक लव स्टोरी है. जिसमें संजय दत्त निगेटिव किरदार में नजर आएंगे. वहीं उनके अपोज़िट अंकिता एक सीबीआई ऑफ़िसर के रोल में दिखेंगी.
डायरेक्टर आरम्भ सिंह की भी यह पहली फिल्म होगी. इसके पहले आरम्भ डायरेक्टर उमंग कुमार की फिल्म “भूमि” के दौरान असिस्ट कर चुके हैं.
हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक अंकिता या फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.
अंकिता ने जी टीवी का शो ‘पवित्र रिश्ता’ 2014 में ही छोड़ दिया था जसके बाद से ही अंकिता के फिल्मों में एंट्री को लेकर बराबर खबरें आती रहीं. 2014 में ही उन्हें फिल्म “हैप्पी न्यू ईयर” में रोल मिलने की खबरें थीं, मगर ऐसा मुमकिन नहीं हो सका . “पद्मावती” के लिए भी अंकिता को लिए जाने की खबरें उड़ी थी पर वो भी अफवाह ही साबित हुईं.
‘मलंग’ एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होगी जिसे टी सीरीज प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरु हो जाएगी.