बर्मिंघम में रविवार को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने वालों में यूबी ग्रुप के पूर्व चेयरमैन विजय माल्या भी शामिल रहे। माल्या की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे एजबेस्टन के मैदान पर दर्शक दीर्घा में मैच देखते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले विजय माल्या 19 अप्रैल को ब्रिटेन में स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार किया था। हालांकि, गिरफ्तारी के महज तीन घंटे बाद ही माल्या अदालत से जमानत भी मिल गई थी। बताते चलें कि विजय माल्या पर 17 बैंकों के 9,432 करोड़ रुपए बकाया हैं।
गौरतलब है कि विजय माल्या के खिलाफ भारत में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। उनके खिलाफ कई बार अदालत से वारंट भी जारी हो चुके हैं, लेकिन माल्या भारतीय एजेंसियों की पहुंच से दूर ब्रिटेन में शरण लिए हुए हैं। भारत सरकार की ओर से ब्रिटिश से उनके प्रत्यर्पण की कोशिशें जारी हैं। देश में मौजूद उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है लेकिन माल्या इन सबसे बेपरवाह नजर आते हैं।