इंटर परीक्षा में फेल परीक्षार्थियों ने मंगलवार को आरा स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने महानंदा एक्सप्रेस को रोक दिया तथा इस दौरान वहां से गुजर रही अर्चना एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया। पथराव में ट्रेन के स्लीपर क्लास की दो बागियों में करीब 10 यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अचानक सैकड़ों छात्र आरा स्टेशन पर आ धमके। उनके आने की पूर्व सूचना नहीं रहने के कारण रेल पुलिस पहले से सतर्क नहीं थी। छात्रों की भीड़ ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया तथा महानंदा एक्सप्रेस को रोक दिया। इसी बीच पटना से खुली अर्चना एक्सप्रेस वहां पहुंची। छात्रों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। ट्रेन पटना से जम्मू तवी जा रही थी। आंदोलनकारी छात्र बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के खराब रिजल्ट को लेकर आक्रोशित थे। वे कॉपियों के मुफ्त पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे थे। छात्र केंद्र की रोजगार नीति के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे।