अक्षय कुमार की आने वाली महत्वाकांक्षी फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर आ गया है और काफी पसंद किया जा रहा है। इस ट्रेलर में हमारे समाज की सोच और महिलाओं के प्रति उसके रवैये की झलक बहुत खूबसूरती से पेश की गई है।
ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार की शादी करने की प्रबल इच्छा और उनके मांगलिक दोषी होने के खुलासे से होती है। नतीजतन एक शॉट में वह भैंस से शादी करते नज़र आते हैं। इसके बाद अक्षय की ज़िन्दगी में भूमि पेडनेकर आती हैं और वह उनसे शादी कर लेते हैं।
फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से की झलक इनकी शादी के बाद के सीन से मिलती है जब सुबह घर की महिलाएं भूमि से कहती हैं, ‘चलो! सवा चार हो गए। सब इंतज़ार कर रहे हैं लोटा पार्टी में तुम्हारे वेलकम का…’। जब भूमि बाहर शौच करने में असहज होती हैं तो उनसे कहा जाता है, ‘ससुराल में खाने को न दे रहे? सारी लाज शर्म छोड़कर लग जाओ काम पर’।अक्षय कुमार की आने वाली महत्वाकांक्षी फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर आ गया है और काफी पसंद किया जा रहा है। इस ट्रेलर में हमारे समाज की सोच और महिलाओं के प्रति उसके रवैये की झलक बहुत खूबसूरती से पेश की गई है।
ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार की शादी करने की प्रबल इच्छा और उनके मांगलिक दोषी होने के खुलासे से होती है। नतीजतन एक शॉट में वह भैंस से शादी करते नज़र आते हैं। इसके बाद अक्षय की ज़िन्दगी में भूमि पेडनेकर आती हैं और वह उनसे शादी कर लेते हैं।
फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से की झलक इनकी शादी के बाद के सीन से मिलती है जब सुबह घर की महिलाएं भूमि से कहती हैं, ‘चलो! सवा चार हो गए। सब इंतज़ार कर रहे हैं लोटा पार्टी में तुम्हारे वेलकम का…’। जब भूमि बाहर शौच करने में असहज होती हैं तो उनसे कहा जाता है, ‘ससुराल में खाने को न दे रहे? सारी लाज शर्म छोड़कर लग जाओ काम पर’।