अजय देवगन की फ़िल्म ‘बादशाहो’ का एक नया पोस्टर रिलीज़ हुआ है. फ़िल्म के बारे में यह पोस्टर 12 जून को रिलीज़ हुए पिछले पोस्टर से बेहतर जानकारी देता है.
पिछले पोस्टर में जहां धमाके के बीच से गुज़रती हुई ट्रक दिख रही है, इस पोस्टर में अजय देवगन खुद भी नज़र आ रहे हैं.
हालांकि अजय ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है लेकिन उनकी आंखों में अंगारे साफ़ झलक रहे हैं.
चमड़े के जैकेट और दोनों हाथों में बन्दूक लिए अजय किसी लड़ाई के लिए तैयार लग रहे हैं.इस पोस्टर में फ़िल्म की कहानी पर से भी पर्दा हटाया गया है. पोस्टर के हिसाब से यह कहानी 1975 के दौरान भारत में लगी इमरजेंसी पर आधारित है.
अजय ने यह पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.
यह फ़िल्म 1 सितंबर को रिलीज़ होगी.
फ़िल्म का पहला प्रोमो सलमान खान की फ़िल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ रिलीज किया जाना है. मतलब यह कि आपको ‘ट्यूबलाइट’ के साथ ‘बादशाहो’ की पहली झलक देखने को मिलेगी.