आरा जिले के पीरो के डीसीएलआर प्रभाष कुमार को आज निगरानी विभाग की टीम ने बीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रभाष कुमार सिकरहटा निवासी जदयू के पंचायत अध्यक्ष धनंजय प्रसाद से 20 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें धर दबोचा।
डीसीएलआर प्रभाष कुमार सिकरहटा में जिला परिषद की जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाने के एवज में 50 हजार रुपये घूस मांग रहे थे और इसको लेकर पहली किस्त के रूप में वे आज 20 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर ले रहे थे। रिश्वत लेने के क्रम में निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।