पश्चिमी लंदन के लैरिमर रोड स्थित वाइट सिटी के ग्रेनफेल टावर में बुधवार तड़के लगी भयंकर आग में कम से कम छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। 27 मंजिली इस इमारत में कुल 120 फ्लैट्स हैं। इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए 200 दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कमांडर स्टुअर्ट कंडी के मुताबिक, अभी भी लोगों को इमारत से निकाले जाने का काम जारी है। आग की वजह से कई लोग गंभीर तौर पर झुलस गए। पुलिस ने बताया कि करीब 50 लोगों को शहर के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मरने की वालों की तादाद बढ़ भी सकती है। बता दें कि इस बिल्डिंग में तकरीबन 600 लोग रहते हैं। कंडी ने बताया, ‘इस आग से ग्रेनफेल टावर में रहने वाले सभी लोग स्तब्ध थे। मैं इस समय छह लोगों के मौत की पुष्टि कर रहा हूं। मरने की वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। बचाव कार्य पूरे होने में कई दिन लग सकते हैं।’