शुक्रवार सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दिखाते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय पोस्ट पर गोलाबारी करनी शुरू कर दी. सीमा पार से हुई इस गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में भारतीय सेना के नायक बख्तावर सिंह बुरी तरह घायल हो गए.
घायल जवान को तत्तकाल मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. रक्षा विभाग के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि नायक बख्तावर सिंह (34 वर्ष) पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकेरियां तहसील के हाजीपुर गांव के रहने वाले थे. उनके बाद अब उनके परिवार में उनकी पत्नी जसबीर कौर के अलावा तीन बच्चे हैं. बख्तावर सिंह के दो बेटे और एक बेटी हैं. सबसे बड़ा बेटा 11 साल का है उसके बाद एक 9 साल की बेटी है. उनका छोटा बेटा अभी सिर्फ 10 महीने का ही है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया. लेफ्टिनेंट कर्नल मेहता के मुताबिक कल राजौरी में शहीद के सम्मान में पुष्पांजलि समारोह संपन्न होगा. जिसके बाद शहीद जवान का शव पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. प्रवक्ता ने आगे कहा कि नायक बख्तवार सिंह, एक बहादुर और ईमानदार सैनिक थे. राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य की भक्ति के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा.