बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनके साथ चाइल्ड आर्टिस्ट मेटिन रे तेंगू है। सोमवार शाम फिल्म के म्यूजिकल इवेंट के दौरान मेटिल सलमान के साथ आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर को लगा कि वो चीन से हैं, तो उन्होंने मेटिन से पूछा कि क्या वो पहली बार भारत आए हैं? जिसके बाद रिपोर्ट्स के पास बैठे एक शख्स ने उन्हें बताया कि मेटिन अरुणाचल प्रदेश से हैं। जिसके बाद रिपोर्टर ने अपना सवाल ही बदल दिया और पूछा कि क्या वो मुंबई पहली बार आए हैं?
लेकिन मेटिन को ये सवाल पसंद नहीं आया और उन्होंने रिपोर्टर से सवाल दोबारा पूछने के लिए कहा। जिसके बाद सलमान ने मेटिन को कहा कि वो पूछ रहे हैं कि क्या आप पहली बार भारत आए हो, तो रिपोर्टर कहते हैं कि नहीं उन्होंने पूछा कि क्या वो मुंबई पहली बार आए हैं। लेकिन सलमान कहां मानने वाले थे और फिर मेटिन से कहने लगे कि वो पूछ रहे हैं कि क्या आप पहली बार भारत आए हो। जिस पर मेटिन प्यार से कहते है, हम इंडिया पर ही बैठता है, तो इंडिया में तो आए ही ना।
मेटिन के इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी।