जीत की हैट्रिक लगा चुकी भारतीय पुरूष हॉकी टीम को यहां वल्र्ड लीग सेमीफाइनल के पूल बी में अपने आखिरी मुकाबले में मंगलवार को हॉलैंड की मजबूत टीम से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इस हार के बाद पूल बी में नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि हॉलैंड ने लगातार चौथी जीत और 12 अंकों के साथ पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस पूल में कनाडा तीसरे, पाकिस्तान चौथे और स्कॉटलैंड पांचवें स्थान पर रहा।
लंदन के ली वैली हॉकी एंड टेनिस स्टेडियम में पुरूष हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये अपने पिछले तीनों मैच जीते थे। भारत ने स्कॉटलैंड को 4-1 से, कनाडा को 3-0 से और पाकिस्तान को 7-1 से हराया था। लेकिन विश्व में चौथे नंबर की टीम और टूर्नामेंट में दूसरी सीड हॉलैंड के आगे उसकी एक न चली। हॉलैंड ने मैच के पहले 24 मिनट में ही 3-0 की मजबूत बढ़त बना ली। भारत का एकमात्र गोल फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह ने 28 वें मिनट में किया जो टूर्नामेंट में उनका पांचवां गोल था।
हॉलैंड ने मैच के दूसरे ही मिनट में थियरी ब्रेकमन के मैदानी गोल से बढ़त बना ली। सेंडर बार्ट ने 12 वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर हॉलैंड का दूसरा गोल दाग दिया। मिरको प्रुजसर ने 24 वें मिनट में मैदानी गोल से स्कोर 3-0 कर दिया। आकाश ने हालांकि 28 वें मिनट में गोल किया लेकिन भारतीय टीम आखिरी दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर पाई। इससे पहले इसी पूल का एक अन्य मुकाबला स्कॉटलैंड और कनाडा के बीच 1-1 की बराबरी पर छूटा।