यरूशलम। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार एवं दामाद जेएर्ड कुशनर ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उपयोगी बातचीत की है। कुशनर ने कल वेस्ट बैंक में फलस्तीनी नेता महमूद अब्बास से भी मुलाकात की।
उनके साथ ट्रंप के पश्चिम एशिया मामले के राजदूत जैसन ग्रीनब्लैट भी थे। व्हाइट हाउस ने इस्राइली प्रधानमंन्नी के साथ कुशनर की मुलाकात का ब्योरा देते हुए कहा कि यह बैठक उपयोगी रही और दोनों पक्षों ने इस्राइलियों और फलस्तीनियों के बीच वास्तविक और स्थायी शांति के राष्ट्रपति ट्रंप के लक्ष्य की दिशा में बढऩे की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वीडियो के अनुसार नेत्नयाहू ने कुशनर से कहा कि यह सुरक्षा, समृद्धि और शांति के हमारे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का मौका है। मैं इसी भावना के साथ आपका स्वागत करता हूं। मैं आपके प्रयासों, राष्ट्रपति के प्रयासों को जानता हूं और आप लोगों के साथ मिलकर काम करने को आशान्वित हूं।