अनिल कुंबले के टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने के बाद क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) का काम बहुत बढ़ गया है। कमिटी को जल्द ही कुंबले के उत्तराधिकारी का चयन करना है। इसके लिए कमिटी आवेदकों की लिस्ट से इतर भी विकल्पों पर नजर बनाए हुए है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद रवि शास्त्री के लिए राह बनती नजर आ रही है। गौरतलब है कि शास्री भारतीय कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद माने जाते हैं। इसका अर्थ यह है कि कोच पद के लिए आवेदन करने वाले- वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत और डोडा गणेश- के लिए राह आसान नहीं होगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘इस फैसले (आवेदकों से इतर विकल्प देखने) को टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को फायदा होने की उम्मीद है। पर ऐसा बहुत कुछ है जो अभी हमें नजर नहीं आ रहा है।’ यह बात तो साफ है कि सीएसी नया कोच चुनने में वक्त लेगी। नए कोच के नाम की घोषणा वेस्ट इंडीज दौरे के बाद और श्री लंका सीरीज के पहले लिया जाएगा।