
बिहार में मौसम अपना रुख पूरी तरह बदल सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश अथवा गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, वहीं विभाग के मुुताबिक आने वाले 24 घंटे में राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से बिहार के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, कभी धूप, तो कभी हल्की बारिश हो रही है तो कभी तेज बारिश और आंधी-पानी से भी लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप की वजह से लोगों को गरमी से राहत नहीं मिली है। मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक अगले 24 घंटे में बारिश की पूरी संभावना है। पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि प्रदेश के इन चार प्रमुख शहरों में आकाश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश अथवा गरज के साथ छींटे पडने की संभावना जतायी गयी है।