बॉलीवुड फिल्मों में लंबे समय से गायब अभिनेता दीपक तिजोरी 90 के दशक में काफी लोकप्रिय अभिनेता के तौर पर उभरे थे। हालांकि अब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है। लेकिन अब उनकी बेटी ने बॉलीवुड लाइम लाइट में अपनी जगह बना ली है। दीपक तिजोरी की बेटी समारा जल्द ही बी-टाउन में डेब्यू कर सकती हैं। यही वजह है कि वे आए दिन अपने ग्लैमरस और सेक्सी फोटोज को शेयर करती हैं। बता दें कि इससे पहले भी समारा की फोटो पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं। बाकी दूसरे स्टार किड की तरह समारा भी काफी ग्लैमरस हैं। समारा का स्टाइल स्टेटमेंट भी बाकी दूसरे स्टार किड से कुछ कम नहीं है। उन्हें तरह-तरह के अजीब-ओ-गरीब सेल्फी पोज देने का काफी शौक है। वे आए दिन ही सोशल मीडिया पर पोज देते तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही समारा ने बचपन की फोटो शेयर की है। दीपक के फिल्मों से गायब होने के बाद अब उनकी बेटी तिजोरी फैमिली की पहचान बनकर उभर सकती है। कुछ महीनों पहले समारा की शॉर्ट फिल्म ‘ग्रैंड प्लान’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में समारा बोल्ड इमेज में नजर आई थीं। समारा पढ़ाई में ग्रेजुएशन कर चुकी हैं। उन्होंने ये तस्वीर शेयर करके .ये जाहिर किया है।