दुबई की गगनचुंबी इमारत टॉर्च टावर में भीषण आग लग गई. पिछले दो सालों में आग लगने की ये दूसरी घटना है.
इससे पहले 2015 में भी इस टावर में आग लगने से नुकसान हुआ था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो फ़ुटेज में दिख रहा है कि इमारत की ऊपरी मंजिलों तक आग की लपटें पहुंच गई हैं और मलबा नीचे गिर रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक, नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ताओं ने समय रहते इमारत को खाली करा लिया और आग पर काबू पा लिया गया है.
विश्व की ऊंची इमारतों में शामिल टॉर्च टावर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.सरकार के मीडिया ऑफिस ने ट्वीट कर कहा है कि अभी तक घटना में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है.
यह भी ट्वीट किया गया है कि गर्म इमारत को ठंडा करने का काम चल रहा है.
इससे पहले 2015 में टॉर्च टावर में आग लगी थी, जिसमें यह क्षतिग्रस्त हो गया था.
इससे पहले 21 फरवरी, 2015 को भी इमारत में आग लगी थी
ये है इमारत की खासियत
79 मंजिला टॉर्च टावर को 2011 में खोला गया था.
उस समय यह विश्व की सबसे ऊंची आवासीय इमारत थी. इसके बाद इससे भी बड़ी छह इमारतें बन चुकी हैं.
स्काईस्क्रैपर सेंटर के मुताबिक, यह विश्व की 40वीं सबसे ऊंची इमारत है.
इस इमारत में 676 फ़्लैट हैं.
यहां दो बेडरूम फ्लैट की शुरुआती कीमत क़रीब 3.2 करोड़ रुपए है.
यहां रहने वालों के लिए आठ मंजिला गैराज और स्वीमिंग पुल भी है.