पटना पाइरेटस ने प्रो कबडडी लीग में आज यहां तेलुगु टाइटन्स को 43-36 से हराया। यह टाइटन्स की लगातार पांचवीं हार है। पटना के स्टार राइडर प्रदीप नारवाल ने अपनी टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने 12 अंक बनाये। मोनू गोयत ने दस अंक बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।
राहुल चौधरी ने टाइटन्स की तरफ से 12 अंक बनाकर मुकाबला रोमांचक बनाये रखा लेकिन आखिर में पटना जीत दर्ज करने में सफल रहा। यह पटना की वर्तमान सत्र में टाइटन्स पर दूसरी जीत है।
उसने अपने आलराउंड प्रदर्शन से दबदबा बनाये रखा। हैदराबाद चरण का यह आखिरी मैच था। पटना पाइरेटस की यह दो मैचों में दूसरी जीत है जिससे वह ग्रुप बी में दस अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। तेलुगु टाइटन्स ने इस चरण में छह मैच खेले लेकिन उसने केवल एक मैच जीता। उसके छह मैचों में आठ अंक हैं।