ऐसा कयास लगाए जा रहा है कि 12 और 13 अगस्त को भारतीय सिंगर मीका सिंह शिकागो और ह्यूस्टन में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शानदार प्रदर्शन करने वाले है। इस कार्यक्रम को लेकर मीका ने कुछ ट्वीट किए जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। अपने कार्यक्रम के बारे में ट्वीट करते हुए मीका ने लिखा “ह्यूस्टन और शिकागो में मेरे साथ रॉक करने के लिए तैयार हो जाओ.. मैं आ रहा हूं आपको रॉक करने के लिए.. जय हिंद”। इसके बाद उनके कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने एक ट्वीट किया जिसमें मीका अपने फैन्स को संबोधित करते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो में ही उन्होंने ऐसी बात कह दी जिससे भारत के ही नहीं अमेरिका के लोग भी उनको जनकर लताड़ रहे है।
मीका ने इस वीडियो में कहा कि 15 अगस्त को हमारा हिन्दुस्तान आजाद हुआ था और 14 को हमारा पाकिस्तान। पाकिस्तान को अपना बताने के बाद मीका के फैन्स उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए एक यूजर ने लिखा शर्म करो मीका सिंह, तुम पाकिस्तानी दिन मनाने जा रहे हो? क्या आपको बता है कि पाक कितने हमारे आर्मी जवानों को मार चुका है? एक ने लिखा इंडियन की जगह पाकिस्तानी लिखना भूल गए.. अखिरकार पाकिस्तान इनका अपना है जो कि इन्होंने खुद ही अपने वी़डियो में कहा है। एक ने लिखा तुम लोग पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हो, अपने पीछे से ये तिरंगा हटाओ और सेना का अपमान मत करो। इस प्रकार कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मीका सिंह का बॉयकॉट करने की बात भी कही।