छोटे पर्दे के लगभग सभी बड़े सुपरहिट शो के सुपरस्टार इन दिनों हर समय मौत के खौफ के साए में जी रहे हैं।टीवी के ऐसे कई टॅाप शो हैं जिनकी शूटिंग मुंबई स्थित गोरेगांव के फिल्मसिटी में होती है।ऐसा बताया जाता है कि वहां पर तकरीबन 20 हिंदी,मराठी शो की शूटिंग हो रही है।इन दिनों फिल्मसिटी में रहना खतरे को बुलावा देना है। हाल ही में फिल्मसिटी में पहुंचे एक परिवार को शूटिंग देखने के बदले अपने 2 साल के बच्चे की मौत देखनी पड़ी। आपको बता दें कि फिल्मसिटी संजय गांधी नेशनल पार्क के अंदर आता है। यहां तेंदुआ और सांप जैसे बहुत से जंगली जानवर पाए जाते हैं।इससे टीवी और फिल्म सेट के साथ एक्टर्स और यूनिट के सदस्य हमेशा डेंजर में रहते हैं। मॉनसून में ये जानवर फिल्म सिटी की सड़कों पर खुलेआम घूमते हैं। इसे देखते हुए रात में इन सभी का सेट से बाहर निकलना मना है। यहां तक कि हाल ही में शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्मसिटी में चल रही शूटिंग को,तेंदुआ देखने के बाद कई घंटो तक रोका गया। आइए फिर आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से सुपरहिट शो और सुपरस्टार हैं…जो कि हर समय डर के साए में शूटिंग कर रहे हैं। सेट नंबर 1 सेट नंबर 1 इस प्यार को क्या नाम दूं सेट नंबर 2 सेट नंबर 2 गुलाम सेट नंबर 3 सेट नंबर 3 ये रिश्ता क्या कहलाता है सेट नंबर 4 सेट नंबर 4 नामकरण सेट नंबर 5 सेट नंबर 5 रिश्तों काचक्रव्यूह सेट नंबर 6 सेट नंबर 6 द कपिल शर्मा शो सेट नंबर 7 सेट नंबर 7 एक श्रृंगार स्वाभिमान सेट नंबर 8 सेट नंबर 8 उड़ान सेट नंबर 9 सेट नंबर 9 तारक मेहता का उल्टा चश्मा सेट नंबर 10 सेट नंबर 10 डांस प्लस 3