नई दिल्ली: कपिल शर्मा की इन दिनों हमें दो शो लगातार देखने को मिल रही है, पहला टीवी ड्रामा और दूसरा उनका रियल लाइफ ड्रामा. जी हां, कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच की कहानी कोई ड्रामा से कम थोड़ी ही न है. एक तरफ पूरी दुनिया सुनील को मनाने में लगी हुई और दूसरी तरफ सुनील किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हैं. वह कपिल से इतने नाराज हैं कि वह किसी की भी बात नहीं मान रहे हैं, लेकिन अब इन दोनों की बीच गिन्नी चतरथ आ गई हैं. अब कपिल शर्मा की गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ सुनील को मनाने में लगी हुई हैं.
शो में वापस आने की दी रिक्वेस्ट
गिन्नी ने पब्लिक्ली सुनील को ट्वीटर पर ट्वीट कर बर्थडे विश करने के बहाने शो में वापस आने की रिक्वेस्ट कर दी है. गिन्नी ने यहां तक की इनिशिएटिव लेते हुए कपिल को माफ करने की बात करते हुए यह तक कह दिया कि वह सुनील के छोटे भाई हैं और उन्हें सुनील माफ कर दें और शो में वापसी करें. गिन्नी ने लिखा, ‘हम आपको बहुत मिस करते हैं. अपने छोटे भाई की बात मानो और शो में वापस आ जाओ’.
इससे पहले कपिल ने सुनिल के बर्थडे पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी. उन्होंने एख ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘सुनील ग्रोवर पाजी.. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो… भगवान आपको इस दुनिया की सारी खुशियां दे. बहुत बहुत प्यार…’.
बता दें, कपिल इस बात का खुलासा बहुत पहले ही कर चुके हैं कि गिन्नी उनकी गर्लफ्रेंड हैं. उन्होंने टि्वटर पर अपने प्यार का खुलकर इजहार किया था.
कपिल शर्मा ने टि्वटर पर अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं. फोटो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा था, “मैं यह नहीं कहूंगा कि वह मेरी बेटर हाफ हैं, सच तो यह है कि वह मुझे पूरा करती हैं. गिन्नी मैं तुम्हें प्यार करता हूं. इनका स्वागत कीजिए. मैं इनसे बहुत प्यार करता हूं.