. भारत के युकी भांबरी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद यहां एटीपी सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीन सेट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 15वें वरीय केविन एंडरसन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा.
एटीपी विश्व टूर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्वालीफायर युकी को कल रात हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका के दुनिया के 45वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 4-6 6-4 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. युकी इससे पहले चेन्नई ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे लेकिन वह एटीपी 250 प्रतियोगिता थी जहां उन्होंने मुख्य ड्रा के दो मैच जीते थे जबकि यहां एटीपी 500 प्रतियोगिता में उन्होंने तीन मैच जीते.
युकी ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट मेरे लिए अच्छा रहा लेकिन आज के नतीजे से निराश हूं. मुझे लगता है कि दूसरा सेट जीतने के बाद मेरे पास मौका था लेकिन तीसरे सेट की शुरुआत में जल्दी मेरी सर्विस टूटी और अच्छी सर्विस करने वाले के खिलाफ वापसी करना मुश्किल होता है.’’ क्वार्टर फाइनल के सफर के दौरान युकी ने दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी और गत चैंपियन फ्रांस के गेल मोनफिल्स और दुनिया के 100वें नंबर के खिलाड़ी अर्जेन्टीना के गुइडो पेला को हराया.
युकी को इस प्रदर्शन से 90 अंक मिले जिससे वह 150वीं विश्व रैंकिंग के करीब पहुंच सकते हैं. उन्हें 44595 डालर की इनामी राशि भी मिली. इस 2002460 डालर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता में भारत की चुनौती खत्म हो गई जब रोहन बोपन्ना और उनके अमेरिकी जोड़ीदार को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारत और अमेरिका की गैरवरीय जोड़ी को माइक और बाब ब्रायन की चौथी वरीय अमेरिकी दिग्गज जोड़ी के खिलाफ 5-7 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.