नई दिल्ली: ‘बालिका वधु’ नाम के टीवी सीरियल से मशहूर हुई प्रत्यूषा बनर्जी ने 2016 में आत्महत्या कर ली थी. प्रत्यूषा द्वारा अचानक आत्महत्या किए जाने की खबर से सबको झटका लगा था और उनका परिवार तो आज तर इस झटके से उबर नहीं पाया है. अगर आज प्रत्यूषा जिंदा होती तो वह 26 साल की हो गई होती क्योंकि आज उनका जन्मदिन है.
दरअसल, प्रत्यूषा के जन्मदिन पर उनकी सबसे खास दोस्त काम्या पंजाबी ने उन्हें याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके लिए तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के कैप्शन में काम्या ने अपनी दोस्त के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘तू कहती थी न जब नहीं रहूंगी तो याद करोगे. कुछ लोग होकर भी वो अहसास नहीं दिला पाते जो तेरा यहां न होकर भी मेरे साथ है. पता नहीं क्या रिश्ता था और है कि आज भी अपनी मांगी हुई दुआ में तेरी सलामती मांगती हूं.’
दरअसल, प्रत्यूषा ने पिछले साल 1 अप्रेल को मुंबई के अपने घर में खुदकुशी की थी. हालांकि, आज भी प्रत्यूषा के करीबी दोस्तों और उनके परिवार वालों को यह यकीन नहीं हो पाता कि प्रत्यूषा उनके बीच नहीं हैं. बता दें कि प्रत्यूषा के आत्महत्या करने के पीछे कई कारण बताए जाते हैं. इसमें से एक कारण उनके बॉयफ्रेंड राहुल सिंह से उनका रिश्ता खराब चलना भी बताया जाता है.