बिहार के बक्सर जिले के डीएम मुकेश पांडेय का शव गुरूवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर कोटगांव के रेलवे ट्रैक पर पाया गया. पुलिस के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या की है. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.
मुकेश पांडेय 4 अगस्त को बक्सर के डीएम के तौर नियुक्त किए गए थे. इससे पहले वो कटिहार में डीडीसी के पद पर तैनात थे. बिहार के छपरा के रहने वाले मुकेश पांडेय 2012 बैच के आईएएस थे.
मुकेश के पास सुसाइड नोट मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश के पास जो सुसाइड नोट मिला है उसमें लिखा है, ‘मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं. मेरी मौत के बाद मेरे रिश्तेदारों को खबर कर देना.’
इस सुसाइड नोट में एक और सुसाइड नोट की बात भी कही गई है. जो एक होटल में उनके बैग में राखी मिली. उन्होंने लिखा, ‘मेरे बैग में एक और सुसाइड नोट है, जिसमें पूरी जानकारी है. वो बैग दिल्ली के लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर-742 में है. ‘
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीला होटल से मिले सुसाइड नोट में लिखा है
मैं अपनी पत्नी और अपने मां-बाप के बीच हो रहे झगड़े से बेहद परेशान हूं, इस वजह से यह कदम उठा रहा हूं.
बताया जा रहा है कि वो दो दिन पहले पटना जाने के लिए निकले थे. लेकिन किसी पारिवारिक काम से गाजियाबाद आ गए.
मुकेश पांडेय की मौत पर बिहार के चीफ सेक्रेटरी अंजनी कुमार सिंह मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उनकी मौत पर आईएएस एसोसिएसन ने भी दुख जताया है.