पटना : माॅनसून की दो टर्फ लाइनें मुजफ्फरपुर से गुजरने के कारण उत्तर बिहार में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की आशंका है.
इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र और आपदा प्रबंधन विभाग ने शनिवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. पटना नगर िनगम में तीन िदनों तक छुिट्टयां रद्द कर दी गयी हैं.
डीएम ने देर शाम बैठक की : रेड अलर्ट जारीहोने के बाद गुरुवार की देर शाम डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने नगर निगम स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
डीएम ने सभी संप हाउस को 24 घंटे चलाने का निर्देश दिया. सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को तटबंधों की निगरानी के लिए मुस्तैद रहने और स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया.
सिविल सर्जन को भी अलर्ट पर रखा गया है. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है और कंट्रोल रूम प्रभारी को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक टर्फ लाइन यूपी के गोरखपुर, बिहार के मुजफ्फरपुर और पश्चिम बंगाल के गोलपाड़ा होती हुई गुजर रही है. वहीं, दूसरी टर्फ लाइन बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन होती हुई गुजर रही है, जो हिमालय की ओर शिफ्ट करेगी.
इसके कारण पटना में गुरुवार को 27.6 एमएम बारिश हुई. दिन भर पटना के ऊपर बादलों का डेरा रहा. शुक्रवार को भी पटना समेत दक्षिणी बिहार के भी कुछ हिस्सों में हल्की व तेज बारिश होगी.
बॉक्स