मोहाली। नो फिल्टर नेहा के सीजन-2 के प्रमोशन के सिलसिले में चंडीगढ़ पहुंचीं बॉलीवुड़ अभिनेत्री नेहा धूपिया की कार का शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इससे उन्हें हल्की चोट लगी है।
जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री नो फिल्टर नेहा के सीजन-2 के सिलसिले में पहुंचीं थी। जब वे मुबंई की फ्लाइट लेने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट जा रही थी तो उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा एयरपोर्ट रोड पर ही हुआ। अभिनेत्री को हल्की चोट लगी है, लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित है।
यहां हैरानी वाली बात यह रही कि घटनास्थल पर लोग मदद करने की बजाय अभिनेत्री और उनकी गाड़ी के साथ सेल्फी ले रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। थाना प्रभारी एचएस बल ने कहा कि हादसा हुआ है। इसकी वजह से वहां काफी देर तक जाम भी लगा रहा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।