दुबईः तीन बार की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम अगले वर्ष 13 जनवरी से तीन फरवरी तक चलने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्वकप की शुरूआत आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ करेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरूवार को विश्वकप टूर्नामेंट के लिये कार्यक्रम की घोषणा की। भारत और आस्ट्रेलिया को एक ही ग्रुप बी में रखा गया है जहां उसके साथ जिम्बाब्वे, ईस्ट एशिया पैसेफिक, क्वालिफायर पापुआ न्यू गिनी शामिल हैं।
गत चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम अपने अभियान की शुरूआत मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। न्यूजीलैंड में चार शहरों क्राइस्टचर्च, क्वींसटाउन, तौरंगा और वांगेरई के सात विभिन्न स्थलों पर विश्वकप के मैच आयोजित किये जाएंगे जहां दुनियाभर की 16 टीमें टूर्नामेंट में खिताब के लिये लड़ेंगी।
विंडीज टीम ग्रुप ए में शामिल है जिसका पहला मैच बे ओवल में होगा। उसके अलावा ग्रुप में 2012 की चैंपियन दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीकी क्वालिफायर केन्या शामिल हैं। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और आयरलैंड के शामिल होने से पूर्व 10 टेस्ट राष्ट्रों को स्वत: ही प्रवेश दिया गया है। इसके अलावा पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाली एसोसिएट टीम नामिबिया को भी स्वत: क्वालिफिकेशन मिला है।