नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपये चमककर 30,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 900 रुपये की छलाँग लगाते हुये 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी,दोनों कीमती धातुओं ने एक तरह से गत दिवस की गिरावट की भरपाई कर ली है।
बुधवार को सोना 300 रुपये लुढ़का था जबकि चाँदी की गिरावट 800 रुपये की रही थी। विदेशी बाजारों में सोने में कल एक प्रतिशत की तेजी देखी गयी जबकि आज भी यह सिलसिला जारी रहा और सोना हाजिर 3.20 डॉलर की मजबूती के साथ 1,286.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.8 डॉलर की बढ़त में 1,289.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने में तेजी की मुख्य वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जुलाई में हुई बैठक का विवरण है। बुधवार को जारी विवरण में संकेत मिलते हैं कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में अगली बढ़ोतरी में देरी कर सकता है। इससे डॉलर कमजोर पड़ा और निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया। वैश्विक स्तर पर चाँदी में आज गिरावट रही। चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर कमजोर पड़कर 17.08 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।