अब बिहार में 2004 के बाद नौकरी करने वाले सरकारी सेवकों भी ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा।इसके लिए बिहार सरकार ने पेंशन नियमावली में संशोधन किया है। शुक्रवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में नए पेंशन नियमावली को संशोधित कर मंजूरी दी गई। इसके साथ ही बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि बिहार प्रशासन सेवा के अधिकारी जय श्री ठाकुर सेवा से बर्खास्त किए गए हैं। इनपर भागलपुर के सृजन घोटाले का आरोप लगा है। मामला प्रकाश में आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।
इन एजेंडों पर भी लगी मुहर
* ढाका नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा मिला।
*कृषि यंत्र के लिए 180 करोड़ जारी।
*बिहार विवि आयोग अधिनियम के प्रारुप पर हरी झंडी।
*दरभंगा के कामेश्वर संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि।
*खाद्य सुरक्षा शिकायत निवारण नियमावली 2017 की स्वीकृति।
*प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर सुनी जाएगी शिकायत।
*डॉक्टरी क्षेत्र में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति 3 हजार रुपए बढ़ी।