शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज ‘जब हैरी मेट सेजल’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई, लिहाजा प्रोड्यूसरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बहरहाल, कुछ समय पहले ठीक ऐसा ही हाल सलमान खान की ट्यूबलाइट का था। ट्यूबलाइट से डिस्ट्रिब्यूटर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। लिहाजा, काफी मीटिंग की गई और फिर सलमान खान ने डिस्ट्रिब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई की.. लगभग 35 करोड़ से।अब उसी हालत में फंसे हैं शाहरुख। डिस्ट्रिब्यूटर्स चाहते हैं कि शाहरुख भी फिल्म से हुए नुकसान की भरपाई करें। बता दें, फिल्म के थियेट्रिकल और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स काफी मंहगे में बेचे गए थे क्योंकि शाहरुख की पिछली फिल्म ‘रईस’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। यहां जानें बिग बजट होने की वजह से 2017 में किन फिल्मों को हुआ नुकसान- रंगून रंगून साल की सबसे पहली बिग बजट फ्लॉप फिल्म रंगून थी। 80 करोड़ की इस फिल्म ने महज 23 करोड़ की कमाई की है। राबता राबता सुशांत सिंह राजपूत- कृति सैनन स्टारर इस फिल्म ने 24.50 करोड़ की कमाई की थी.. राबता लगभग 40 करोड़ की फिल्म है। जग्गा जासूस जग्गा जासूस रणबीर कपूर- कैटरीना कैफ की इस लगभग 100 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 53.38 करोड़ की कमाई की थी। ट्यूबलाइट ट्यूबलाइट सलमान खान की यह फिल्म 100 करोड़ के भारी भरकम बजट पर तैयार की गई थी। फिल्म ने 121 करोड़ की कमाई की है। मुबारकां मुबारकां 70 करोड़ के बजट पर बनी इस कॉमेडी फिल्म के लिए बजट पार करना काफी मुश्किल हो रहा है। फिल्म ने अब तक 51.15 करोड़ की कमाई की है। जब हैरी मेट सेजल जब हैरी मेट सेजल शाहरूख खान की यह फिल्म भी 70 करोड़ के बजट पर तैयार हुई है। फिल्म ने अब तक लगभग 61.05 करोड़ की कमाई की है।