पटना : जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर आज हो रही है. इस बैठक के बाद जदयू के एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान किया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए में शामिल होने को लेकर देश के सभी राज्यों से आये प्रदेश अध्यक्षों समेत पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच प्रस्ताव रखा गया. इस प्रस्ताव पर ध्वनिमत से सर्वसम्मति जतायी गयी और एनडीए में शामिल होने को मंजूरी दे दी गयी. हालांकि, औपचारिक ऐलान अभी किया जाना है. बैठक में बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए हैं. बैठक में शरद यादव के पार्टी में रहने पर भी फैसला किया जायेगा.वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आये जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरद यादव जी को भी आमंत्रित किया गया है. वह मतभेदों को सुलझा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें लालू प्रसाद यादव के कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए. एक बार फिर उन्होंने कहा कि हम इसे रिकॉर्ड पर रखना चाहते हैं. हालांकि, पार्टी के फैसले से शरद यादव जी सहमत नहीं हैं, लेकिन पार्टी में कोई दरार नहीं है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद राष्ट्रीय परिषद् की बैठक भी आज ही आयोजित की जानी है. इसके बाद दोपहर में पार्टी का खुला अधिवेशन रवींद्र भवन में होगा.