फेसबुक के सीईओ और को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं. मार्क ने फेसबुक के जरिए इस बात की जानकारी दी कि वो जल्द ही एक बेटी के पिता बनने वाले हैं और वो इस बार भी अपनी बेटी के जन्म पर 2 महीने की छुट्टी लेंगे.
मार्क ने इसी साल 9 मार्च को फेसबुक के जरिए ही इस बात की जानकारी दी थी कि वो फिर से एक बेटी पिता बनने वाले हैं. इसके बाद हाल ही में उन्होंने बताया कि अपनी इस बेटी के जन्म पर भी वो 2 महीने की पेटरनिटी लीव यानी पितृत्व छुट्टियां लेंगे जैसे उन्होंने अपनी पहली बेटी मैक्स के जन्म के समय ली थी.
मार्क ने लिखा कि जब मैक्स का जन्म हुआ था. उस समय भी मैंने दो महीने की पेटरनिटी लीव ली थी. मुझे हमेशा इस बात की खुशी रहेगी कि उसकी (मैक्स की) जिंदगी के शुरुआती समय में मैं उसके साथ था. हमारी दूसरी बेटी भी अब जल्द ही आने वाली है, तो मैं इस बार भी प्लानिंग कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस बार मैं फेसबुक के उस ऑप्शन का इस्तेमाल करूंगा जिसके तहत आप अलग- अलग हिस्सों में यह छुट्टियां ले सकते हैं इसलिए मैं पहले एक महीने की छुट्टी लूंगा जिससे मैं अपनी पत्नी प्रिसिला और बेटी के साथ समय बिता सकूं इसके बाद मैं दिसंबर पूरा महीना उन्हीं के साथ बिताऊंगा.