विधान परिषद में आज की कार्यवाही शुरू होते ही सृजन घोटाले को लेकर राजद सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और वेल में आ गए। राजद सदस्यों ने राबड़ी देवी के नेतृत्व में हंगामा किया। वे सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। राबड़ी देवी ने कहा कि बिना नीतीश कुमार और सुशील मोदी के इस्तीफा दिए जांच कैसे हो सकती है। भागलपुर के साथ पूरे बिहार में घोटाला हुआ है। बिना इस्तीफा के सही से सीबीआई जांच नहीं हो सकता है। जो मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ था। उसी तरह बिहार में भी घोटाला हुआ है। इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज से करानी चाहिए।
उपसभापति ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील
उपसभापति हारूण रशीद प्रारंभिक संबोधन में विधन परिषद् सदस्यों से बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील की।