सोनी टीवी का हाल ही में शुरू हुआ शो ‘पहरेदार पिया की’ विवादों में बना हुआ है. इस शो को लेकर विवादों की शुरुआत एक 9 साल की लड़के की 18 साल की लड़की से शादी करवाने की वजह से हुई. विवादों को नहीं थमता देख शो के निर्माताओं ने अब बड़ा फैसला लिया है.इस शो की शिकायत सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को भी की गई थी. जिसके बाद सोनी टीवी ने इस शो का टाइम बदलकर रात 10 बजे कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी शो को लेकर विवाद नहीं थमने पर निर्माताओं ने इससे छुटकारा पाने का तरीका खोज निकाला है.मेकर्स ने फैसला किया है कि अब शो में एक लीप लाया जाएगा. इस लीप के आने के बाद रतन जिसकी उम्र 9 साल दिखाई गई है वह अब 21 साल का लड़का बन जाएगा, जबकि 18 साल की लड़की अब 30 साल की हो जाएगी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक की शादी अभय से हो जाती है, लेकिन इस शादी से अब रतन काफी परेशान हो जाता है..शो के मेकर्स ने इन सारे विवादों से बचने के लिए ही अब सीरियल में यह बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है.