नई दिल्ली.यूरोपियन मार्केट की बढ़त के साथ शुरुआत के बाद दोपहर को स्टॉक मार्केट में निचले स्तर से हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है। फार्मा, आईटी, मेटल शेयरों में खरीददारी से निचले स्तर से सेंसेक्स में 85 अंकों का सुधार हुआ है, जबकि निफ्टी नीचे से 21 अंक सुधरा है। फिलहाल सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 31631 के स्तर पर और निफ्टी 18 अंक की मजबूती के साथ 9870 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का स्टॉक 1000 के पार
गुरुवार को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का स्टॉक पहली बार 1000 रुपए के पार हुआ। गुरुवार को स्टॉक में 2 फीसदी की तेजी आई। बीएसई पर स्टॉक 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 1008.7 के स्तर पर पहुंचा। गुरुवार को स्टॉक 993.70 के स्तर पर खुला था और इंट्रा-डे में 1018 का हाई और 985.60 का लो बनाया।
56 स्टॉक्स 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर
3एम इंडिया, एप्टेक, डीएचएफएल, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, दिलीप बिल्डकॉन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया सहित 56 स्टॉक्स बीएसई पर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
वहीं आधुनिक मेटैलिक्स, बंसवारा सिंटेक्स, जीटीपीएल हाथवे, नितिन फायर प्रोटेक्शन और यूनाइटेड ब्रिवरीज (होल्डिंग) सहित 74 स्टॉक्स 5 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचे।
इंफोसिस में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल
इंफोसिस के स्टॉक में आज तेजी देखने को मिली। स्टॉक कल के बंद भाव से 1.39 फीसदी बढ़कर 907 के स्तर पर खुला। स्टॉक में ये तेजी मीडिया में आई उन खबरों के बाद देखने को मिली है जिसके मुताबिक नंदन नीलेकणी को इन्फोसिस की कमान सौंपी जा सकती है, और इसका ऐलान जल्द किया जा सकता है।
फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त
आज के कारोबार में फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। एनएसई पर फार्मा इंडेक्स 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.12 फीसदी गिरा है। हालांकि आईटी, एफएमसीजी, मेटल शेयरों में अच्छी खरीददारी आई है।
छोटे स्टॉक्स में तेजी
शुरुआती कारोबार में छोटे स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल ग्लोबस स्प्रिट्स में 13.65 फीसदी की बढ़त है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। टाटा पावर 1.59 फीसदी, इंडियन होटल 1.48 फीसदी, कानसाई नेरोलैक पेंट्स 1.40 फीसदी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी 1.63 फीसदी बढ़ा है।
डीआईआई रहे खरीददार
बुधवार के करोबार में डीआर्ईआई द्वारा खरीददारी की वजह से स्टॉक मार्केट तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। डीआईआई ने बुधवार को स्टॉक मार्केट में 929.84 करोड़ रुपए निवेश किए। वहीं एफआईआई ने 1157.52 करोड़ रुपए स्टॉक मार्केट से निकाले।
अमेरिकी बाजारों में गिरावट
बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 88 अंक गिरकर 21,812 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8 अंक लुढ़ककर 2,444 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक 19 अंक की कमजोरी के साथ 6,278 अंक पर बंद हुआ।