टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का मशहूर किरदार निभाने वाले एक्टर करन मेहरा हाल ही में पिता बने हैं. जन्म के 2 महीने में ही करन और निशा रावल का बेटा कविश स्टार किड में शुमार हो चुका है. कविश की मां निशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती और अपने बेटे की बेहद प्यारी और क्यूट तस्वीरों को शेयर करती हैं.
कविश के माता-पिता ने उनके जन्म के 2 महीने बाद ही इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना दिया था और अब कविश की नई तस्वीरें उनकी मां निशा उसी अकाउंट से शेयर करती हैं.
स्टार किड में शुमार हो चुके कविश का अकाउंट वेरिफाइड हो गया है. इस बात की जानकारी निशा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके दी.
निशा ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ”कविश का अकाउंट वेरिफाई हो चुका है. अपडेट्स के लिए आप उसे फॉलो कर सकते हैं.
निशा कविश के जन्म के बाद से ही उसकी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं और करन और निशा के फैंस उन तस्वीरों को खासा पसंद भी करते हैं.
इस समय कविश के अकाउंट को 4 हजार लोग फॉलो कर रहे हैं और उसके फॉलोअर्स की संख्या हर दिन बढ़ भी रही है.