नई दिल्ली: आज पूरा देश गणेश चतुर्थी का पर्व मना रहा है. वहीं महाराष्ट्र में इस त्यौहार पर खासी उत्साह देखने को मिलता है. महाराष्ट्र में घर-घर गणपति बप्पा आज के दिन विराजमान होते हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड और टीवी के सितारें भी बैंड बाजे और धूमधाम के साथ अपने घर में बप्पा को विराजते हैं. इस बार भी कई सितारों ने गणेश चतुर्थी पर अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फिल्मी सितारें इस दौरान ईको फ्रेंडली प्रतिमाओं के प्रयोग को बढ़ावा देने का भी संदेश देते हैं. टीवी के सीरियल साथ निभाना साथिया से फेमस हुई गोपी बहु का किरदार निभाने वाली देवलीना भी 5वीं बार अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आई हैं. भगवान गणेश के भक्त गणेश चतुर्थि का बेसब्री से इंतजार करते हैं और वह काफी उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. इस साल यह त्योहार 25 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक मनाया जाएगा.वहीं रिच्चा चढ्डा ने भी गणबती बनाते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि वह त्रीगणेश के साथ मिल कर गणपति बना रही हैं और यह चिस चीज से बनाया जा रहा है वह बायोडिग्रेडेबल है.
गणेश चतुर्थी का यह त्योहार 10 दिन तक चलता है और इसके आखिरी दिन गणपति बप्पा को विसर्जित कर दिया जाता है. माना जाता है कि विसर्जन के बाद वह वापस अपने माता-पिता देवी पार्वती और भगवान शिव के पास चले जाते हैं.