पल्लेकल। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को तीन विकट से हराया। हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब इंडिया के पांच विकेट लगातार गिर गए थे। इसके बाद लग रहा था कि ये मैच इंडिया की पकड़ से बाहर हो गया और इस मैच को इंडिया नहीं जीत पाएंगी। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देखकर ये कहावत सही साबित होती नजर आई कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है।
क्योंकि लगातार पांच विकेट गिरने के बाद जब धोनी और भुवेनेश्वर कुमार मैदान में आए उनके सामने इस मैच को जीताने की जो चुनौती थी इन दोनों ने इसे बेहतर तरीके से निभाया भी। इन दोनों के बीच बनी साझेदारी से टीम इंडिया ने ये मैच तीन विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया।
महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट के लिए हुई नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल वनडे में 3 विकेट से जीत हासिल करने में सफल हुई।
युवा स्पिनर अकिला धनंजय ने अपनी फिरकी का ऐसा कहर ढाया कि 109/0 से टीम इंडिया 131/7 आ खड़ी हुई। ऐसे ने धोनी ने एक बार फिर अपने जाने-माने अंदाज का परिचय दिया और टीम इंडिया को जीत दिला दी। इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद श्रीलंका की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 237 रन का लक्ष्य दिया। बारिश की वजह से भारत को 47 ओवर में 231 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। उतार-चढ़ाव के बीच टीम इंडिया ने 44.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में 2-0 की बढ़त कायम की।