ह्यूस्टन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 साल में अमरीका में आए सर्वाधिक शक्तिशाली तूफान हार्वे से प्रभावित टेक्सास का मंगलवार को दौरा करेंगे। प्रशासन ने इस तूफान के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। व्हाइट हाऊस ने आज यह जानकारी दी।
हार्वे तूफान कल जब टेक्सास पहुंचा तो वह विनाश का मंजर पीछे छोड़ गया। इस तूफान के अमरीका की खाड़ी के तट पर पहुंचने के बाद से इलाके में भारी बारिश और तबाही के कारण कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है।प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा,‘‘हम पर्याप्त प्रबंधों के लिए राज्य एवं सरकारी अधिकारियों से समन्वय कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं और हम उनके लिए प्रार्थना करते रहेंगे।’’अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्विटर पर संकेत दिया था कि वह ऊष्णकटिबंधीय तूफान हार्वे संबंधी स्थिति पर नजर रख रहे है।
राष्ट्रपति ने आपदा से निपटने के लिए तैनात कर्मियों एवं ‘‘सरकार के सभी स्तरों के बीच बेहतरीन समन्वय’’ की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही ऐसे प्रबंध के साथ टेक्सास का दौरा करेंगे जिससे जारी राहत एवं बचाव अभियान में कोई बाधा पैदा नहीं हो।वह टेक्सास पर निकटता से नजर रखे हुए हैं और उन्होंने कैम्प डेविड के शीर्ष अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस कांफ्रेंसिंग में उपराष्ट्रपति माइक पेंस और चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने भी हिस्सा लिया।