नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडी स्टार इन दिनों बार-बार अपने शो के शूट कैंसिल होने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. कपिल के साथ शूट कैंसिल होने वालों की फेहरिस्त में हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का नाम भी जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अजय देवगन इस शूट के कैंसिल होने के वजह से काफी गुस्सा हो गए हैं.
कपिल शर्मा से गुस्से होने की खबरों पर अब अजय देवगन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. अजय का कहना है, ”हमें शो के सेट से इसलिए वापस जाना पड़ा क्योंकि कपिल शर्मा वहां नहीं पहुंचे. मुझे नहीं मालूम की क्या हुआ पर मेरे वहां से गुस्से में वापस आने की खबरें बिल्कुल झूठी हैं.”
हालांकि, इसी बीच अजय देवगन ने कपिल शर्मा के शो में वापस जाने पर भी बड़ी बात कह दी है. अजय का कहना है, ”मैं यह नहीं बता सकता कि इस शो पर वापस जाऊंगा या नहीं, क्योंकि कपिल के शो के शूट बार-बार ही कैंसिल हो रहे हैं. मैं कपिल शर्मा से नाराज नहीं हूं और हम दोनों दोस्त हैं.”
बता दें कि इन दिनों कपिल शर्मा अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. हाल ही में उनका शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 20 से बाहर हो गया है. साथ ही कपिल शर्मा की तबीयत भी ऐसे मुश्किल वक्त में उनका साथ नहीं दे रही है और इसी वजह से कई बार शो की शूटिंग कैंसिल हो चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया है कि कपिल शर्मा को चैनल की तरफ से बार-बार शूट कैंसिल होने के चलते नोटिस भी भेज दिया गया है. हालांकि, इस बात की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
शो की गिरती टीआरपी के बीच कपिल शर्मा के शो में ‘बुआ’ का किरदार निभाने वाली कॉमेडियन और एक्ट्रेस उपासना सिंह ने भी उनका साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. उपासना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह कपिल शर्मा के राइवल माने जाने वाले कृष्णा अभिषेक के ‘ड्रामा कंपनी’ का हिस्सा बनने जा रही हैं.