मूसलाधार बारिश से देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई नगरी पानी-पानी हो गई। वर्षा से मुम्बई और उससे सटे इलाकों में जनजीवन ठहर सा गया। वहीं टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी महेश भूपति घर में घुसे पानी को रोकने के लिए ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दौरान प्रयोग किए गए तौलियों का प्रयोग करने के लिए अपनी पत्नी लारा दत्ता पर भडक़ गए हैं। महेश भूपति ने ट्विटर पर अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा कि क्या तुम मजाक कर रही हो, यह वर्षों की मेहनत है। दरअसल लारा दत्ता ने घर में घुस रहे पानी को रोकने के लिए महेश भूपति के विंबलडन, यूएस, ऑस्ट्रेलिया और फे्रंच ओपन में प्रयोग तौलियों का इस्तेमाल किया, जो भूपति को अच्छा नहीं लगा। लारा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने कांच के दरवाजे के नीचे से आ रहे पानी को रोकने के लिए तौलियों प्रयोग किया हुआ है। लारा ने ट्वीट किया कि तुम्हारे विंबलडन, अमेरिकी, ऑस्ट्रेलियन और फे्रंच ओपन के तौलियों का अच्छा उपयोग हो रहा है महेश। भूपति ने अपने कॅरियर में दो ऑस्ट्रेलियन, चार फे्रंच ओपन, तीन विंबलडन और तीन यूएस ओपन का खिताब जीते हैं। गौरतलब है कि भारी बारिश से मुम्बई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा, परिवहन सेवा और वायु सेवा बुरी तरह प्रभावित हुईं। मुम्बई से सटे नवी मुम्बई और ठाणे में भी बारिश हो रही है जिससे सभी तरह की गतिविधियां थम सी गईं।