भुवनेश्वर। इस देश में इंसाफ पाने के लिए एक साधारण व्यक्ति को कितनी तकलीफें उठाना पड़ती हैं इसका उदाहरण फिर सामने आया है। ओडिशा में एक शख्स कोर्ट से न्याय की उम्मीद लगाए अपने बुढ़े माता-पिता को कंधे पर लेकर 40 किमी पैदल चला।
श्रवण कुमार की तरह इस व्यक्ति ने एक कावड़ बनाई और उसके दोनों तरफ अपने माता-पिता को बैठाकर अदलत पहुंचा। यह पूरा मामला राज्य के मयूरभंज का है जहां रहने वाले कार्तिक सिंह का दावा है कि उसके खिलाफ मोरोदा पुलिस ने फर्जी केस लगाते हुए 2009 में 18 दिनों तक जेल में रखा।
कार्तिक के अनुसार केस के चक्कर में उन्हें अपने माता-पिता को अकेला छोड़ना पड़ा था, लेकिन अब वो उन्हें ऐसी हालत में अकेला नहीं छोड़ सकता।