कपिल शर्मा के फैंस के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा शो जल्द ही आॅफ एयर कर दिया जाएगा। इसकी एक नहीं बल्कि कई वजह है।सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के फ्लाइट विवाद से लेकर अब तक कपिल शर्मा की इमेज पर इसका निगेटिव असर पड़ा है। इसके साथ सोनी टीवी को भी अपने नंबर 1 शो की लोकप्रियता से हाथ धोना पड़ा है।यह शो पिछले एक महीने से टीआरपी लिस्ट में टॅाप 20 से बाहर है। इसके साथ बीते एक महीने कपिल ने अपनी खराब तबीयत के कारण कई सुपरस्टार के साथ अपनी शो की शूटिंग कैंसल की।जिसके कारण पिछले वीक के साथ इस वीक भी कपिल शो का पुराना एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। चैनल ने कपिल के साथ मिलकर आॅफ एयर होने का फैसला किया है। the drama company इसके बदले कृष्णा का शो द ड्रामा कंपनी दिखाया जा सकता है। कपिल अपने शो के नए सीजन के साथ वापसी कर सकते हैं। बहरहाल,इसमें कोई गुरेज नहीं है कि टीवी के टॅाप कॅामेडियन की बात की जाए तो कपिल के साथ कृष्णा ने भी अपनी पहचान बनाई है।चलिए आपको बताते हैं कपिल और कृष्णा के जीवन की ऐसी अनसुनी बातें जो आपको चौंका देगी.. कॅामेडी नहीं पसंद कॅामेडी नहीं पसंद कृष्णा ने कॉमेडी सर्कस में आने से पहले कभी भी कभी कॉमेडी नहीं की थी। वे डांस और एक्टिंग पर फोकस कर रहे थे, लेकिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने कॉमेडी की। कपिल ने किया पीसीओ में काम कपिल ने किया पीसीओ में काम कपिल मुंबई आने से पहले पीसीओ और कपड़े की मिल में काम कर चुके थे। उन्होंने अपने शहर में साॅफ्टड्रिंक्स बेचने का काम भी किया। 20 साल 20 साल कृष्णा पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उनकी परवरिश मुंबई में ही हुई है।वह कई भोजपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं। मां ने दिया मां ने दिया कपिल एक मीडिल क्लास परिवार से हैं। उन्हें कॉमेडी का गुण अपनी मां से मिला है। कपिल ने पहले सिंगिंग और फिर कॉमेडी में करियर बनाया। कृष्णा कामयाब कृष्णा कामयाब कृष्णा कपिल के जैसे लोकप्रिय नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्म कपिल से अधिक सफल रही। कृष्णा के फैंस की भी संख्या कई अधिक है।स्टारडम कॉमेडी नाइट विद कपिल ने कपिल को स्टारडम तक पहुंचाया। एक नई और सही रूप से पहचान दिलाई। फिल्मों में रफ्तार फिल्मों में रफ्तार कृष्णा कॉमेडी सर्कस से अपनी पहचान बना चुके थे, लेकिन बड़े पर्दे पर उनका आना मुश्किल हो रहा था। रोहित शेट्टी फिल्म बोल बच्चन के दौरान उनके लिए किरदार लिखा। इस रोल ने उन्हें चर्चा में ला दिया।