उमा भारती ने कैबिनेट से अपनी विदाई के सवाल पर मीडिया को टका-सा जवाब देने के बाद ट्विटर पर भी इस संबंध में लिखा. उन्होंने लिखा – कल से चल रही मेरे इस्तीफे के खबरों पर मीडिया ने प्रतिक्रिया पूछी. इसपे मैंने कहा कि मैंने ये सवाल सुना ही नहीं, न सुनूँगी, न जवाब दूंगी. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा – इस बारे में या तो राष्ट्रीय अध्यक्ष या वे जिसको नामित करें, वही बोल सकते हैं. मेरा इस पर बोलने का अधिकार नहीं है. तीन सिंतबर को दिन के दस बजे सुबह शपथ ग्रहण होगा. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जायेंगे. फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने इस्तीफे के सवाल पर कहा कि वे पार्टी के एक जिम्मेवार सदस्य हैं और पार्टी के फैसले के साथ बने रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि रेल मंत्रालय छोड़ने की इच्छा जता चुके सुरेश प्रभु को सरकार पर्यावरण मंत्रालय भेज सकती है. वहीं, कलराज मिश्र को बिहार का गर्वनर बनाये जाने की चर्चा पहले से है. केंद्रीय मंत्री महेंद्र पार्टी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें कल उत्तरप्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है. इस्तीफे पर संजीव बलियान ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस्तीफा मांगा गया, मैंने दे दिया. उन्होंने कहा कि अब सारा समय वे पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पार्टी के प्रचार में देंगे. अपने इस्तीफे पर शुक्रवार सुबह राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय हुआ कि आप अपना इस्तीफा दें, यह बिल्कुल सामान्य है. उन्होंने कहा कि सरकार में काम करने का मौका मिला, आगे भी पार्टी में काम करने का मौका मिले बस इसी अभियान के साथ चलते हैं.