राजद अध्यक्ष लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि आज तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा खुलासा करूंगा और उसके बाद उन्होंने तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस में वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि भाइयों की अवैध कमाई में सुशील मोदी की भी हिस्सेदारी है। दिल्ली गुड़गांव, पटना कोलकाता आदि कई जगहों पर इनकी प्रॉपर्टी है। कहा कि मेरे परिवार पर तो पीसी के आधार पर जांच बिठा दी गई, लेकिन मोदी के खिलाफ इतने सारे सबूत दिए जा रहे फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही। केंद्र पक्षपात कर रही है। तेजस्वी ने सुमो की अवैध कमाई और भाइयों के साथ हिस्सेदारी का प्रमाण भी दिया। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने कभी अपने भाई आरके मोदी को अपना भाई नहीं माना। आरके मोदी के जरिए ही सुशील मोदी अपना काला धन सफेद करते हैं। जो सुशील मोदी साइकिल पर कपड़ा बेचता था वो आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक कैसे बन गया? तेजस्वी ने कहा हम पर आरोप लगाने वाले सुशील मोदी पहले खुद पर लगे आरोपों का जवाब दें। प्रेस कांफ्रेंस को ब्रीफ करते हुए राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि 2006 में आरके मोदी से सुशील मोदी ने फ्लैट लिया है। जगदानंद सिंह और तेजस्वी ने सुशील मोदी के भाई आरके मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया। तेजस्वी ने अपने अगले ट्वीट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि एक बार फिर नीतीश ने एक और यू टर्न लिया है। पहले एमएलए और एमपी फंड से गलियों और सड़कों के निर्माण पर रोक लगाई थी, अब हटा ली। हमेशा अनिर्णय की स्थिति में रहते हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक की थी और उसके बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि शहरों के मुहल्लों की सड़कों की मरम्मत और निर्माण में अब विधायक एवं सांसद निधि के तहत किया जा सकता है।