मुंबई में खेले गए प्रो-कबड्डी लीग के एक अहम मुकाबले में यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को मात दी।यू मुंबा ने पिंक पैंथर्स को 36-32 के अंतर से मात देकर पिछली हार का बदला ले लिया।
इसी मैट पर ही मुंबई ने पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपना पहला लीग मैच हारा था। यू मुंबा ने अपने घर में शानदार तरीके से इस हार का बदला लिया।
मैच शुरू होने से पहले मुकाबला बराबरी का माना जा रहा था। लेकिन यू मुंबा ने मैच में पिंक पैंथर्स पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा।
यू मुंबा की तरफ से कशिलिंग अडके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक हासिल किये। कप्तान अनूप कुमार और श्रीकांत जाधव ने 6-6 अंक हासिल किये।
जयपुर की तरफ से पवन कुमार ने 10 और जसवीर ने 6 अंक हासिल किये, लेकिन आखिरी समय में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
जीत की बदौलत यू मुंबा 29 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स 23 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में यू मुंबा टीम का प्रदर्शन बेहतर नजर आ रहा है। रेडर के साथ ही टीम के डिफेंडर भी मैट पर अच्छा खेल रहे हैं।