बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व फिलहाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि जब ड्राइवर ही खराब है तो इंजन बदलने से क्या होगा? तेजस्वी ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के दोनों सांसद नीतीश विरोधी खेमे से हैं, जिससे संदेश बिल्कुल साफ है। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री की यह कोशिश 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता में यह संदेश देने के लिए है कि सरकार काम करने में विश्वास करती है। हालांकि, विपक्ष इसे बेकार की कवायद मान रहा है। तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किए। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि गाड़ी का इंजन, स्टीयरिंग, टायर और ब्रेक बदलने से कुछ नहीं होगा। नई गाड़ी का भी कोई फायदा नहीं होगा, जब तक ड्राइवर कुशल और व्यवहारिक ना हो। मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने यह भी लिखा कि बिहार से मंत्री बनाए गए दोनों सांसद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के विरोधी खेमे से हैं। इसका मैसेज बिल्कुल साफ है। इस ट्वीट के माध्यम से तेजस्वी ने इशारा किया कि नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी के विरोधी खेमे के तवज्जो देकर दोनों के कद को घटाने की कोशिश की है।