टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 11 जल्द ही शुरू होनेवाला है. इस बार भी शो को सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट करेंगे. पिछले दिनों शो का पहला प्रोमो जारी किया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब इसका दूसरा प्रोमो रिलीज कर दिया गया है जिसमें सलमान के पड़ोसी उनके घर पर ताका-झांकी करते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शो में पड़ोसी एकदूसरे के घरों की खबर रखेंगे और उन्हें परेशान करेंगे. इस बात का खुलासा तो पहले ही किया जा चुका कि इस बार शो का थीम-थीम पडोसी-पडोसी होगा.
वैसे भी दर्शकों को उनका स्टाइल खूब भाता है ऐसे में शो यह प्रोमो एकबार फिर दर्शकों को एंटरटेन करेगा. पिछले प्रोमो में दिखाया गया था कि पडोसी महिला उनकी शादी को लेकर परेशान है. वे उन्हें शादी करने की सलाह दे रही है और कह रही है कि शादी कर ली होती तो घर के काम खुद नहीं करने पड़ते. ऐसे में सलमान चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि अगर वह सिंगल होती तो सलमान उनसे ही शादी कर लेते.
इस बार शो में पड़ोसी खूब खींचतान करते नजर आ सकते हैं. वहीं इस बार बिग बॉस को और दिलचस्प बनाने के लिए खूब तैयारी की गई है. प्रोमो को देखकर तो साफ है कि बिग बॉस का घर भी इस थीम के आधार पर शानदार बनाया गया होगा. पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया गया है कि इस बार एक नहीं दो घर होंगे. शो में सेलीब्रिटीज की तरह आम लोग भी शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि आम लोग इस शो का हिस्सा होगे उन्हें पैसा नहीं दिया जायेगा, वे फ्री में ही ‘बिग बॉस’ हाउस में इंट्री करेंगे. ये आम लोग घर में हुए टास्क और अच्छी टीआरपी की बदौलत स्पेशल बोनस से सिर्फ पैसा कमा पायेंगे. इस बार ऐसे कंटेस्टेंट की तलाश की जा रही है जो एक ही फैमिली से हों. बताया जा रहा है ऐसे कुछ कंटेस्टेंट और उनकी फैमिली को सेलेक्ट किया गया है जो बिग बॉस के घर में आपस में भिड़ते नजर आयेंगे. शो में मां-बेटी, पिता-बेटा और भाई-बहन की जोडियां दिख सकती है.